Begin typing your search above and press return to search.
4,500 करोड़ रुपये घाटे में जा रही पीएनबी
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 14,205.31 करोड़ रुपये से घटकर 14,035.88 करोड़ रुपये रह गयी

नयी दिल्ली। गैर निष्पादित परिसंपत्ति(एनपीए) के बढ़ते बोझ के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 560.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी तिमाही में उसका सकल एनपीए 13.31 प्रतिशत से बढ़कर 17.16 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 8.44 प्रतिशत से बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गया।
हालांकि इस दौरान उसका कुल खर्च 10,926.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,196.38 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की कुल परिसंपत्ति गत तिमाही में 7,32,115.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,62,949.78 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने दूसरी तिमाही के दौरान 3,295.12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
Next Story


