पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,420 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के घोटाले के तार मशहूर ज्वेलर नीरव मोदी से जुड़े है

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,420 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के घोटाले के तार मशहूर ज्वेलर नीरव मोदी से जुड़े है। वह डायमंड कैपिटल कहे जाने बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नीरव मोदी खुद एक ग्लोबल ब्रांड हैं और तमाम भारतीय रईसों के वे करीब माने जाते हैं।
जब पीएनबी के 1.8 अरब डॉलर इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ उसके बाद से ही नीरव मोदी अपने मुंबई स्थित घर से फरार हैं। यह माना जा रहा है कि वह अपने परिवार सहित स्वीटजरलैण्ड भाग गए।
इस घोटाले का पर्दाफाश होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर ज्वेलर नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
नीरव मोदी के 9 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज छापे मारे हैं। मुंबई स्थित उनके घर पर भी ईडी की टीम पहुंच गई है। आपको बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
PNB Fraud Case: ED team at Nirav Modi's showroom & office in Mumbai's Kala Ghoda. pic.twitter.com/3YQq4lyKNj
— ANI (@ANI) February 15, 2018
PNB fraud case: ED raids at Jeweller and businessman Nirav Modi's three locations in Surat, four in Mumbai & two in Delhi
— ANI (@ANI) February 15, 2018
फिलहाल ईडी की टीमें नीरव मोदी के घर, शोरूम और दफ्तरों में सर्च अभियान में लगी हैं और दस्तावेज खंगाल रही हैं।


