Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएनबी के फर्जी लेनदेेन के खुलासे के बाद शेयरों में भारी गिरावट

 सार्वजनिक क्षेत्र के पीएनबी में 177 करोड़ डॉलर (तकरीबन 11,420 करोड़ रुपये) के फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने की खबरों से बैंक के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट आ गयी

पीएनबी के फर्जी लेनदेेन के खुलासे के बाद शेयरों में भारी गिरावट
X

मुम्बई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)में 177 करोड़ डॉलर (तकरीबन 11,420 करोड़ रुपये) के फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने की खबरों से बैंक के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट आ गयी। बीएसई में पीएनबी सर्वाधिक घाटे में रही और उसके शेयर 9.81 फीसदी लुढ़ककर 145.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गये।

पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया “बैंक ने मुंबई की एक शाखा में फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला पाया है जिसमें कुछ चुनिंदा खाताधारकों को लाभ पहुँचाने की कोशिश की गयी है। ऐसा लगता है कि इन लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर विदेशों में कुछ बैंकों ने उन्हें ऋण दिया है।” उसने बताया कि इन लेनदेन की कुल राशि 177.17 करोड़ डॉलर है।

बीएसई के 20 समूहों में बैंकिंग समूह के सूचकांक में 1.62 फीसदी की सबसे अधिक गिरावट देखी गयी। पीएनबी के अलावा इलाहाबाद बैंक के शेयरों के भाव भी 7.79 फीसदी लुढ़के। इलाहाबाद बैंक द्वारा जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक एनपीए के बढे बोझ के कारण उसे चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,263.79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, ओरियंटल बैंक, केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, येस बैंक, सिंडीकेट बैंक, आईडीबीआई, विजया बैंक,आंध्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अन्य बैंक भी गिरावट में रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it