Begin typing your search above and press return to search.
पीएनबी का शाखा प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के आगरमालवा में आज उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस ने पीएनबी के शाखा प्रबंधक को केसीसी लोन जारी करने के बदले रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है
आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा में आज उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शाखा प्रबंधक को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन जारी करने के बदले रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के अनुसार पीएनबी के शाखा प्रबंधक रमेश जाट ने फरियादी ग्राम आक्या उमरपुर निवासी जगन्नाथ यादव से तीन लाख रुपए के केसीसी लोन के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 15 हजार रुपए उसने पहले ही ले लिए थे।
आज 10 हजार रुपए देना तय हुआ था।
जगन्नाथ ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। जगन्नाथ दोपहर 12 बजे बैंक पहुंचा और जाट को 10 हजार रुपए दिए। जाट ये पैसे कैशियर की दराज में रख रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज में भी पूरा मामला कैद हो गया है।
Next Story


