Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएमयूवाई : लाभार्थियों की संख्या 2.5 करोड़ हुई

प्रणब मुखर्जी द्वारा शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में गौरी सरकार नामक महिला को पीएमयूवाई के तहत प्रदान किए गए LPG कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत दिए गए कनेक्शन की कुल संख्या 2.5 करोड़ हो गई

पीएमयूवाई : लाभार्थियों की संख्या 2.5 करोड़ हुई
X

कोलकाता| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में गौरी सरकार नामक महिला को प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (पीएमयूवाई) के तहत प्रदान किए गए रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत दिए गए कनेक्शन की कुल संख्या 2.5 करोड़ हो गई। केंद्र सरकार का मकसद इस योजना के तहत 2019 तक गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले (बीपीएल) कुल पांच करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने की है। 14 महीनों में आधी संख्या पूरी हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना एक मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लॉन्च की थी।

यह योजना साल 2019 तक 10 करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन देने के व्यापक कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका मकसद सभी भारतीय परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाना है।

मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ने गौरी सरकार के अलावा 10 और महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया।

प्रणब मुखर्जी जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2012 तक सांसद रह चुके हैं। फिलहाल उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी इस सीट से सांसद हैं।

कार्यक्रम में मौजूद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने संवाददाताओं से कहा कि अकेले मुर्शिदाबाद जिले में अब तक साढ़े लाख एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में बांटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीएमयूवाई के तहत लगभग 35 लाख एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। लोगों तक जल्द एवं बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए राज्य में गैस वितरकों की संख्या 204 से बढ़ाकर 606 कर दी गई है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुर्शिदाबाद जिले को 2019 तक धुआंमुक्त करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल पीएमयूवाई के तहत एलपीजी कनेक्शन का दूसरा सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य है। प्रधान ने कहा कि साल 2019 तक पूर्वी राज्य में एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it