पीएमएल-एन समर्थक ने शेर के साथ मरयम नवाज का प्रचार किया
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक समर्थक ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की

लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक समर्थक ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की। समर्थक लाहौर निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों पर शेर के साथ मरयम के लिए प्रचार करता हुआ दिखाई दिया। मरयम नवाज अपनी बीमार मां के लिए लंदन में हैं। मरयम का चुनाव चिन्ह शेर है। पार्टी के समर्थक ने उनकी ओर से अभियान की शुरुआत की। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होना है।
द डेली टाइम्स की रपट के मुताबिक, मरयम लाहौर में नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए 127 और पंजाब विधानसभा क्षेत्र पीपी -173 से चुनाव मैदान में हैं।
मियां जिया ने कहा, "मैं मरयम का अभियान चलाऊंगा और जब तक मतदान का दिन नहीं आ जाता तब तक एनए 127 के प्रत्येक नाके पर प्रत्येक दिन इस शेर के साथ चलूंगा।"
लाहौर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी का सामना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के जमशेद इकबाल चीमा से है।
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, शरीफ और उनकी बेटी के इस सप्ताह स्वदेश वापस लौटने की योजना है।


