नीति आयोग बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री,ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
पीएम मोदी आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाली नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे । इस बैठक में सूखे की स्थिति, कृषि क्षेत्र के संकट, वर्षा जल संचयन और खरीफ फसल के लिए तैयारियों के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा ।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक के पांच सूत्री एजेंडा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, कृषि में बदलाव और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी शामिल हैं । बैठक में विशेषरूप से नक्सल प्रभावित जिलों पर विचार विमर्श होगा. राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाग लेंगे ।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में यह गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक है ।


