Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री हर जलवायु के अनुरूप 109 उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली, हर जलवायु के अनुरूप या हर जलवायु में पनपने वाली फसलों और बायोफोर्टिफाइड फसलों की किस्मों के बीज जारी करेंगे

प्रधानमंत्री हर जलवायु के अनुरूप 109 उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज जारी करेंगे
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली, हर जलवायु के अनुरूप या हर जलवायु में पनपने वाली फसलों और बायोफोर्टिफाइड फसलों की किस्मों के बीज जारी करेंगे। जहां वह किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत भी करेंगे।

शनिवार को जारी पीएमओ के एक बयान के अनुसार, इन 109 किस्मों के बीज 61 फसलों के लिए होंगे, जिनमें 34 क्षेत्रीय फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल होंगी।

खेती की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दालें, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए जाएंगे।

पीएमओ ने कहा कि बागवानी फसलों में विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों, वृक्षारोपण फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों के बीज जारी किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु के अनुरूप या हर जलवायु में पनपने वाली फसलों की पद्धतियों को अपनाने को प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए फसलों की बायोफोर्टिफाइड किस्मों को मिड-डे मील, आंगनवाड़ी आदि जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि ये कदम किसानों के लिए अच्छी आय सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते भी खोलेंगे।

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत एक मजबूत कृषि क्षेत्र के साथ अतिरिक्त खाद्य उत्पादक देश के रूप में उभरा है और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती के बीच भूख और कुपोषण की वैश्विक समस्या को हल करने में मदद करने के लिए अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार है।

पिछले हफ्ते, पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 75 देशों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्रियों के सम्मेलन (आईसीएई) में कहा था कि भारत ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न फसलों के लिए 1,900 नई हर जलवायु के अनुरूप किस्मों के बीज विकसित किए हैं, जिनमें से एक चावल की ऐसी किस्म भी है जिसमें 25 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होती है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने काले चावल और बाजरा जैसे "सुपर फूड्स" की एक टोकरी भी विकसित की है जिसे खासकर ग्लोबल साउथ को लाभ पहुंचाने के लिए वह दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि मणिपुर और असम जैसे उत्तर-पूर्व राज्यों में उगाए जा रहे काले चावल का औषधीय महत्व है और यह किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अच्छा रिटर्न दिला सकता है।

इसी प्रकार, भारत बाजरा के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में उभरा है जिसे एक सुपर फूड माना जाता है और इसे "न्यूनतम पानी और अधिकतम उत्पादन" सिद्धांत पर उगाया जा रहा है, जो वैश्विक कुपोषण की समस्या को हल करने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को 'बाजरा वर्ष' के रूप में मना रहा है, जिसके जरिए बाजरा की उत्पादन क्षमता पर प्रकाश डाला गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it