कल सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने जन्मदिन के मौके पर गुजरात के केवाडिया में सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने जन्मदिन के मौके पर गुजरात के केवाडिया में सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।
आज यहां प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई हाल में बढाकर 138. 68 मीटर कर दी गयी है । इससे गुजरात ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों को फायदा होगा ।
इससे करीब 10 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी तथा चार करोड लाेगों को पेयजल मिलेगा । इससे सालाना एक अरब यूनिट तक जलविद्युत उत्पादन की भी संभावना है ।
श्री मोदी इस बांध का उद्घाटन ऐसे समय में करेंगे जब नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेता मेधा पाटकर की अगुवाई में इस बांध से विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर आन्दोलन जारी है और कल से 25 लोगों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है ।
श्री मोदी बांध स्थल से साधु बेत जाएंगे जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल की ‘एकता प्रतिमा ’का निर्माण कार्य चल रहा है । प्रधानमंत्री को परियाेजना की प्रगति की जानकारी दी जाएगी ।
इस परियोजना के तहत श्री पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनायी जाएगी तथा इसमें एक प्रदर्शनी कक्ष ,एक मेमोरियल बाग और एक दर्शक केंद्र होगा ।
प्रधानमंत्री नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे तथा दाभोई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे । वह राष्ट्रीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे ।
श्री मोदी बाद में अमरेली जाएंगे और वहां एपीएमसी के नये बाजार का उद्घाटन करेंगे । वह अमर डेयरी के नये संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और शहद उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखेंगे । अमरेली में वह सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


