मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों और सिद्धांतों को प्रसांगिक बताया
मोदी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आज भी प्रसांगिक बताया और कहा कि प्रकाश पर्व विश्व में एकता, अखंडता, भाईचारा, सामाजिक समरसता और सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देगा ।

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आज भी प्रसांगिक बताया और कहा कि प्रकाश पर्व विश्व में एकता , अखंडता , भाईचारा , सामाजिक समरसता और सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देगा ।
मोदी ने यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव के लिए बने टेंट सिटी के दरबार हॉल में मत्था टेकने के बाद देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी की धरती पर आकर वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं ।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जहां कही भी भारतीय , विशेषकर सिख समुदाय रहते हैं वहां केन्द्र सरकार ने भारतीय दूतावासों के माध्यय से प्रकाश पर्व मनाने की योजना बनायी है । प्रधानमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था केन्द्र ने इसलिए की है कि विश्व को इस बात का एहसास हो कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज साढ़े तीन सौ वर्ष पहले मानवता को कितनी बड़ी प्रेरणा दी थी ।
इस दिशा में केन्द्र सरकार ने भरपूर प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व विश्व में एकता , अखंडता , भाईचारा , सामाजिक समरता और सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देगा ।


