प्रधानमंत्री ऋषि सुनक किंग चार्ल्स- III से मिलने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे
भारतीय मूल के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चार्ल्स- III से मिलने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे।

Rishi Sunak: भारतीय मूल के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चार्ल्स- III से मिलने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे। चंद मिनट बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे। वे किंग चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंच चुके हैं। चार्ल्स ही उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। किंग और सुनक की मुलाकात बकिंघम पैलेस के रूम नंबर 1844 में हुई। यहीं चार्ल्स ने ऋषि को नई सरकार बनाने का न्योता दिया, उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा।
प्रधानमंत्री ऋषि किंग चार्ल्स से मिलने के बाद अपनी सरकारी कार से रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचेंगे जहाँ से वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश को प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार संबोधित करेंगे।
लिज ट्रस बकिंघम पैलेस पहुंची और किंग चार्ल्स से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। बकिंघम पैलेस पहुंचने से पहले ट्रस ने भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता बनने की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया. पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) ने आसानी से जीत हासिल की. कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से आधे से अधिक सांसदों ने उनका समर्थन किया. पार्टी का नेता बनने के लिए ऋषि सुनक को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.


