दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री पहुंचे गुजरात
प्रधानमंत्री अपने गृहराज्य जरात के दो दिवसीय दौरे पर आज भुज हवाई अड्डे पर पहुंच गये। वायु सेना के विशेष विमान से पहुंचे श्री मोदी की अगवानी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने की

भुज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गृहराज्य जरात के दो दिवसीय दौरे पर आज दोपहर भुज हवाई अड्डे पर पहुंच गये। वायु सेना के विशेष विमान से पहुंचे श्री मोदी की अगवानी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने की।
श्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे कच्छ जिले के मुख्यालय भुज के हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से कंडला रवाना हो गये। वहां से वह सडक मार्ग से गांधीधाम पहुंच कर एक कार्यक्रम में शिरकत कर कंडला बंदरगाह से जुडे विकास कार्यों तथा कच्छ साल रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज समेत 900 करोड से अधिक लागत वाली आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद शाम को वह कच्छ जिले के भचाऊ के निकट लोधिडा में नर्मदा जलापूर्ति परियोजना के पंप हाऊस का लोकर्पण करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम को वह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे राजधानी गांधीनगर के राजभवन चले जायेंगे और वही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अफ्रीकी विकास बैंक समूह के वहां महात्मा मंदिर में आयोजित वार्षिक आमसभा का उद्घाटन करेंगे।
वह कल यानी 23 मई को ही दोपहर को नयी दिल्ली लौट जाएंगे। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और यह इस साल श्री मोदी का अपने इस गृह राज्य का तीसरा दौरा है। पिछले करीब आठ माह में वह यहां नौ बार आ चुके हैं।


