श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। डॉ. मुखर्जी को एक अच्छे शिक्षाविद, अद्भुत प्रशासक तथा भारत की आजादी एवं एकता बनाये रखने की लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर याद किया जाएगा।”
On his Jayanti, I bow to Dr. Syama Prasad Mookerjee .
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2018
Dr. Mookerjee is remembered as a fine educationist, a wonderful administrator and a stalwart who fought for India's freedom as well as unity. pic.twitter.com/vBtYKbN9S7
प्रधानमंत्री ने डॉ. मुखर्जी तथा डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ दोनों मंत्रिमंडल में सहकर्मी थे और भारत के विकास के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि रखते थे।”
Sharing a picture of Dr. Syama Prasad Mookerjee with Dr. Babasaheb Ambedkar. Both were Ministerial colleagues and had a futuristic vision for India's growth. pic.twitter.com/WxyjKbyz26
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2018
उल्लेखनीय है कि डॉ. मुखर्जी जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल थे लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर वह मंंत्रिमंडल से अलग हो गये। उन्होेंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।


