पीएम मोदी ने किया ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022’ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022’ का उद्घाटन किया

गांधीनगर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022’ का उद्घाटन किया।
मोदी ने इस कार्यक्रम में टेक्नॉलॉजी के माध्यम से नागरिकों को जनकल्याण के लाभ आसानी से मुहैया कराने वाली कई नवीन डिजिटल पहल देशवासियों को समर्पित की।‘नए भारत की तकनीक को उत्प्रेरित करना’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘इंडियास्टेक ग्लोबल’, ‘माइ स्कीम’, ‘मेरी पहचान’, ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’, ‘डिजिटल इंडिया जेनेसिस, ‘चिप्स टू स्टार्टअप’ तथा ‘कैटालाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड’ की ई-बुक’ जैसी विभिन्न डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 के अंतर्गत महात्मा मंदिर में चार से छह जुलाई के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ मनाई गयी तथा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आधार, यूपीआई, को-विन और डिजिलॉकर जैसे सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के मार्फत नागरिकों आसानी से मिल रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
इसके अलावा टेक्नोलॉजी के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए भारतवासियों को प्राप्य सुविधाओं के लाभों के संबंध में तकनीकी कौशल का वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा की गयी कि डिजिटल माध्यम के जरिए आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसरों का निर्माण किस तरह किया जाए।
स्टार्टअप, सरकार, उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी से 200 से अधिक स्टॉल के साथ डिजिटल मेले का आयोजन किया गया, जहां दैनिक जीवन को आसान बनाने वाले विभिन्न डिजिटल सोल्युशन प्रदर्शित किए गए।


