Top
Begin typing your search above and press return to search.

आज से तीन देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्ट ईस्ट नीति पर होगा जोर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के लिए तीन देशों के दौरे पर जाएंगे

आज से तीन देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्ट ईस्ट नीति पर होगा जोर
X

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के लिए तीन देशों के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दोरे में इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरे से पहले कहा कि इस दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी का यह दौरा दक्षिणपूर्व एशिया के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

अपने दौरे से पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के साथ भारत के मजबूत संबंधों पर जोर दिया हैं। उन्होनें बताया की सिंगापुर में वह वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे। पीएम ने कहा कि यह पहला ऐसा मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेगा। क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा।

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज शाम इंडोनिशिया पहुंचेंगे। राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार-विमर्श होगा साथ ही भारत- इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में उनका संयुक्त वार्तालाप होगा। पीएम इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।



31 मई को सिंगापुर जाते समय प्रधानमंत्री थोड़े समय के लिए मलेशिया में रूकेंगे जहां मलेशिया के नए नेतृत्व को बधाई देंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से भी मुलाकात करेंगे।



एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से पीएम मोदी की मुलाकात होगी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें रक्षा और कौशल विकास जैसे समझौते होंगे।



पीएम दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थितयों का विसर्जन किया गया था।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it