कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की
देश में महामारी लगातार पैर पसार रही है...सरकार के सामने एक बार फिर परेशानी आन खड़ी हुई है कि इस मुसीबत से पार कैसे पाएं

देश में महामारी लगातार पैर पसार रही है...सरकार के सामने एक बार फिर परेशानी आन खड़ी हुई है कि इस मुसीबत से पार कैसे पाएं...इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जहां महामारी का ज्यादा प्रभाव है, बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. संक्रमण के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. पीएम ने कहा कि हर कोई वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. लेकिन वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है. भारत बेहतर वैक्सीन पर ही जोर देगा और हर वैक्सीन को वैज्ञानिक तौर पर परखा जाएगा. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सतर्कता बरतनी होगी. पीएम ने कहा कि दुनिया में वैक्सीन को लेकर जहां भी अपडेट हो रहा है. उसपर भारत सरकार नजर रखे हुए है. अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन की कितनी डोज होंगी, कीमत कितनी होंगी. वैक्सीन पर दुनिया के साथ भारतीय डेवलेपर्स के साथ हमारी टीम काम कर रही है. दुनिया की कई वैक्सीन भारत में ही बन रही हैं, लेकिन कौन-सी वैक्सीन इस्तेमाल की जाएगी ये अभी से ही तय नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद किसे पहले दी जाएगी, ये राज्यों के साथ बात करने पर ही तय होगा लेकिन राज्यों को कोल्ड स्टोरेज पर काम शुरू करना होगा. पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की है कि जल्द ही वे लिखित में अपने सुझाव भेज दें. पीएम ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं. लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है. इस बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी. बैठक में दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल हुए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी रणनीति बताई कि अगले साल आने वाली वैक्सीन को लगाने के लिए राज्य में टास्क फोर्स की स्थापना कर दी गई है. साथ ही टीकाकरण के लिए उनकी सरकार लगातार सीरम इंस्टिट्यूट के आदर पूनावाला से बातचीत कर रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू के एक हजार बेड का इंतजाम करने की मांग की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में वैक्सीन के वितरण और महामारी से निपटने की रणनीति पर चर्चा की तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में संक्रमण के मामले दोबारा से बढ रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी के पालन पर जोर देना है और मास्क पहनना अनिवार्य करना है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलग ही राग अलापा. सीएम ममता बनर्जी ने महामारी पर रणनीति के बारे में बात करने की बजाय पीएम मोदी से जीएसटी का बकाया पैसा राज्यों का जारी करने की मांग की. जबकि बंगाल भी उन आठ राज्यों में शामिल है जहां महामारी के कारण स्थिति नाजुक है.


