प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गुवाहाटी, 1 बजे कोकराझार में रैली को करेंगे संबोधित
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पूर्वोत्तर के दौरे पर जा रहे

नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पूर्वोत्तर के दौरे पर असम के कोकराझार में होंगे । पीएम मोदी गुवाहाटी पहुंच गए हैं और यहां से कोकराझार के लिए रवाना होंजहां बोडो समझौते को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे।
On my way to Kokrajhar!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2020
Looking forward to being among people there. pic.twitter.com/OYMYIUngE2
पीएम का दोपहर 12.30 बजे कोकराझार में एक रैली को भी संबोधित करने कार्यक्रम है। इसमें करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है और यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। उससे पहले वहां स्वागत की तैयारी जबरदस्त है।
Modi Govt has brought peace to the Northeast by ending the long-pending Bodo and Bru-Reang crises.
— BJP (@BJP4India) February 7, 2020
Kokrajhar looks joyous and cheerful as thousands gather and dance to welcome PM Modi ahead of his public meeting. #AssamWelcomesModi #BodoPeaceAccord pic.twitter.com/pEAONttjnB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कोकराझार तैयार है। पूरे शहर में मानो उत्सव का माहौल है। बीती रात असम का ये शहर लाखों दीये से ऐसे रोशन हुआ, मानो दीवाली आ गई हो। मोदी बोडो समझौते की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने कोकराझार आ रहे हैं। पीएम के स्वागत में जगह-जगह बड़े बैनर लगाए गए हैं। असम के विभिन्न जनजाति समूहों के कलाकार पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 27 जनवरी को बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। समझौते के दो दिन के भीतर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के अलग-अलग गुटों के करीब 1615 उग्रवादी अपने हथियार डाल कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। समझौते के तहत क्षेत्र के विकास के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज रखा गया है। इस मौके पर पूर्वोत्तर के कई राज्यों के सीएम मौजूद रह सकते हैं।


