पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, लिखा- जय हिंद!
आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है

नयी दिल्ली। आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कोरोना काल में सभी देशवासी बच बचाकर इस ऐतिहासिक दिन को मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके देश और देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विट संदेश में कहा , “ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!”
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
समूचा राष्ट्र आज 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और भारत मां की उन महान हस्तियों को याद कर रहा है जिन्होंने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। साथ ही उन शूर वीरों को नमन कर रहा है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया और देश की सीमाओं तथा उसकी एकता व अखंडता को अक्षुण रखा।


