पीएम मोदी ने अजय माकन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया,“ प्रिय अजय माकन जी, मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
Dear @ajaymaken Ji, I pray for your good health and wellbeing. https://t.co/qSWrS6CuAK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2018
गाैरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को एक ट्वीट कर अपने बीमार होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह ‘इररिवर्सिबल एंड प्रोगेसिव ऑर्थोपैडिक ऐलमेंट’ से जूझ रहे हैं जो कि अत्यंत पीड़ादायक है।
माकन ने ट्वीट कर कहा कि वह इस बीमारी को लेकर अन्य विशेषज्ञों की राय भी ले रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उन्हें दर्द से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि वह अपनी सेहत के लिए इतने लोगों को चिंतित देखकर और इतने शुभकामना संदेश पाकर अभिभूत हैं।


