पीएम मोदी कल जाएंगे पुडुचेरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से कुछ दूर औरोविले इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कल पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे

पुड्डुचेरी ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से कुछ दूर औरोविले इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कल पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे।
श्री मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद पुड्डुचेरी का यह दूसरा दौरा है।
वह तमिलनाडु के विल्लीपुरम जिले मे औरोविले इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और पुड्डुचेरी में लासपेट हेलिपैड पर जनसभा संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने बताया कि श्री मोदी पुड्डुचेरी में तीन घंटे तक रहेंगे और अपराह्न एक बजे यहां से रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। पुड्डुचेरी पुलिस के जवानों सहित एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं।
इसके अलावा इंडिया रिजर्व बटालियन भी तैनात की गयी हैं। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल भी यहां आ गये हैं और उन्हें तैनात कर दिया गया है।


