Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी कल गुजरात दौरे पर आयेंगे, गांधी संग्रहालय, अमूल संयंत्र का करेंगे उद्घाटन

गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर मोदी कई विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन अथवा लोकार्पण करेंगे

पीएम मोदी कल गुजरात दौरे पर आयेंगे, गांधी संग्रहालय, अमूल संयंत्र का करेंगे उद्घाटन
X

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे और इस दौरान राजकोट में संग्रहालय (म्यूजियम) में तब्दील किये गये महात्मा गांधी के पुराने स्कूल और आणंद में अमूल के चॉकलेट संयंत्र के उद्घाटन समेत कई विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन अथवा लोकार्पण करेंगे तथा किसानों के एक सम्मेलन और दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।


मोदी कल सुबह से शाम तक के अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे पर आणंद, कच्छ और राजकोट जायेंगे।
मोदी सबसे पहले कल सुबह लगभग साढ़े नौ बजे आणंद के मोगर में लगभग 190 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित 1000 टन प्रति माह की उत्पादन क्षमता वाले चॉकलेट संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और कोलकाता में स्थापित होने वाले इसके पहले डेयरी संयंत्र का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे।

वह औषधीय खाद्य पदार्थ के एक टेक होम राशन संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे और आणंद कृषि विश्वविद्यालय में खाद्य प्रसंस्करण के स्टार्ट अप संबंधी एक केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। वह किसानों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
बाद में वह कच्छ जिले के अंजार के सतापर गांव में भी एक सभा को संबोधित करेंगे।

वह गुजरात राज्य पेट्रोनेट लिमिटेड की ओर से मुंद्रा पोर्ट और अंजार के बीच 375 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित करीब 67 किमी लंबे गैस पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह राजकोट जायेंगे जहां चौधरी हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और वहां राजकोट महानगरपालिका की ओर से 26 करोड़ की लागत से गांधी संग्रहालय में तब्दील किये गये महात्मा गांधी के पूर्व स्कूल अल्फ्रेड हाई स्कूल के नवीनीकृत स्वरूप का लोकार्पण भी करेंगे।

बापू ने अपने हाई स्कूल के अध्ययन के लिए इस स्कूल में सात साल तक पढ़ाई की थी। आजादी के बाद इसे महात्मा गांधी हाई स्कूल बनाया गया था। अब इसे संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है।
श्री मोदी राजकोट शहर में सीसीटीवी लगाने की परियोजना राजकोट आई के दूसरे चरण के तहत 80 स्थानों पर लगे 298 सीसीटीवी कैमरों और झोपड़ पट्टी धारकों के लिए बने पक्के मकानों का भी लोकार्पण करेंगे। वह राजकोट से ही देर शाम नयी दिल्ली वापस रवाना हो जायेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it