प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में भोपाल पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर सुबह लगभग दस बजे विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर सुबह लगभग दस बजे विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा वंदे भारत ट्रेन को यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी विशेष विमान से लगभग दस बजे राजा भोज विमानतल पर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद श्री मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के लिए प्रारंभ होने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा तीन अन्य वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे।
श्री मोदी इसके बाद सड़क मार्ग से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर भाजपा की ओर से आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत तीन हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा लाखों कार्यकर्ताओं से वर्चुअली तरीके से जुड़कर उनसे भी संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री मोदी स्टेडियम के पास लाल परेड मैदान में बनाए गए हेलीपेड से हेलीकॉप्टर में सवार होकर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और यहां से विशेष विमान में सवार होकर वापस दिल्ली लौट जाएंगे।


