ओडिशा को पहली वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, आज दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देंगे

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पीएम करीब 8,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पीएम ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी होंगे। पीएम मोदी दोपहर लगभग 1 बजे ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे पुरी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी।


