पीएम मोदी पूर्वांचल वासियों को देंगे 9315 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह गोरखपुर में किसान निधी योजना का अनावरण करेंगे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह गोरखपुर में किसान निधी योजना का अनावरण करेंगे। मोदी का उसी दिन प्रयागराज भी जाने का कार्यक्रम है और वह अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त के अनुसार "प्रधानमंत्री 24 फरवरी को गोरखपुर से किसान निधि योजना की शुरुआत करने वाले हैं।"
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री करीब 903 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ कुल 9,325 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इससे पूर्वांचल के विकास में सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद हैलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा मोदी संगम में स्नान भी कर सकते हैं। इसके बाद वह दिल्ली वापस चले जाएंगे।


