कर्नाटक में पीएम मोदी का आज से शुरू होगा चुनाव प्रचार
अमित शाह के बाद अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है

नई दिल्ली। अमित शाह के बाद अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है। कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। आखिरी दौर में चुनाव प्रचार में लिए मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के उतरने से चुनावी मौसम में गरमी और बढ़ जाने के आसार हैं। पीएम मोदी यहां 3 रैलियां करेंगे। पीएम मोदी के साथ-साथ वहां अमित शाह और येदुरप्पा भी मौजूद होंगे।
Looking forward to being in Karnataka today. I will be addressing three rallies across the state. @BJP4Karnataka https://t.co/6X8rE9jkkL
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2018
पीएम मोदी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए आज से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे। राज्य में पांच दिनों में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार आ रहे पीएम मोदी अपने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत चामराजनगर से करेंगे और मैसुरू जिले में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निशाना बनाएंगे।
पीएम मोदी आज मैसूर, उडुपी और बेलगांव में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उडुपी रैली से पहले पीएम मोदी कृष्ठा मठ जा सकते हैं और मठाचार्य से मिल सकते हैं।


