Begin typing your search above and press return to search.
17 मार्च को कृषि उन्नति मेला को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में राष्ट्रीय स्तर के कृषि उन्नति मेला में किसानों और वैज्ञानिकों को सम्बोधित करेंगे और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदा

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में राष्ट्रीय स्तर के कृषि उन्नति मेला में किसानों और वैज्ञानिकों को सम्बोधित करेंगे और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राज्यों और किसानों को पुरस्कृत करेंगे ।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कृषि उन्नति मेला की जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी किसानों और वैज्ञानिको सम्बोधित करेंगे जिसका भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी संस्थानों , कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में सीधा प्रसारण किया जायेगा ।
देश में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबंद्ध करीब 110 संस्थान और 70 कृषि विश्वविद्यालय हैं ।
इसके अलावा 681 कृषि विज्ञान केन्द्र हैं ।
Next Story


