गणतंत्र दिवस पर चुनाव प्रचार, घिरे पीएम ! उत्तराखंड की पहनी टोपी, इस राज्य का गमछा दिलाएगा वोट
देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस की झलक दिखाई. देश भर में इसकी चर्चा भी हो रही है. लेकिन उससे ज्यादा चर्चा हो रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए रूप की. तो क्यों गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम एक बार फिर आए चर्चा में .दो साल पहले देशभर में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. उस दौरान पीएम मोदी ने प्रदर्शनकारियों पर तंज कसते हुए कहा था कि जो लोग बवाल कर रहे हैं उनकी पहचान कपड़ों से हो जाती है. लेकिन सिर्फ बवाल करने वालों की पहचान कपड़ों से नहीं होती बल्कि चुनाव कहां हो रहे हैं और कब हो रहे हैं इसकी पहचान भी देश के नेताओं के कपड़ों से हो जाती है. दरअसल आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का नया रूप दिखाई दिया. पीएम मोदी ने जो कपड़े पहले वो चर्चाओं में आ गए. पीएम मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहने दिखाई दिए. उनकी टोपी पर उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अब तक पीएम मोदी रंगीन साफे में दिखते थे, लेकिन इस बार उत्तराखंडी टोपी में दिखे. जिसे देखकर जिन्हें मालूम नहीं था कि उन्हें भी पता चल गया कि उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पीएम ने प्रतीकों के जरिए पार्टी के प्रचार का मौका नहीं छोड़ा. इससे पहले जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव थे तो पीएम मोदी ने अपनी दाढ़ी को काफी बढ़ाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की तरह कर ली थी. गुरुदेव के अनुयायी वैसे तो पूरे देश में हैं. लेकिन बंगाल में गुरुदेव का अलग ही स्थान है. बंगाल चुनावों के बाद पीएम की दाढ़ी अचानक ही छोटी हो गई थी.


