पीएम मोदी 2018 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराना चाहते हैं: लालू
लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराना चाहते हैं

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराना चाहते हैं लेकिन इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का केंद्र और बिहार से सफाया होना तय है।
यादव ने यहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी वर्ष 2018 में ही लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराने की तैयारी में हैं। चुनाव वर्ष 2018 में हो या 2019 में अब केंद्र और बिहार में फिर से राजग की सरकार बनने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री माेदी ने देश के लोगों को केवल ठगा है। पार्टी की और से पिछले दिनों पटना में आयोजित ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भगाओ देश बचाओ’ रैली का उद्देश्य ही यही था कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने कहा इसी मकसद से उनकी पार्टी जब भी चुनाव हो उससे तीन माह पूर्व परिवर्तन रैली करेगी। उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुये कहा कि वह किसी भी हाल में डरने वाले नहीं है।


