जानें पूरा शेड्यूल -पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन , जो बाइडेन से आज होगी मुलाकात
लंबे अंतराल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है .. पीएम ने अपने दौरे के पहले दिन टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की

लंबे अंतराल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है .. पीएम ने अपने दौरे के पहले दिन टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की , साथ ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस , ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन , और जापान के पीएम योशिहिदे से द्विपक्षीय वार्ता की.. आज वाशिंगटन में मोदी का दूसरा दिन है .. तो क्या कुछ है आज मोदी के कार्यक्रम में खास जानिए .मोदी का अमेरिका दौरा भारत औऱ अमेरिका बीच संबंधों को मजबूती देने वाला माना जा रहा है .. आज पीएम मोदी के दौरे का सबसे अहम दिन माना जा रहा है .. संयुक्त राष्ट्र महासभा को तो पीएम मोदी कल संबोधित करेंगे. लेकिन उससे पहले आज का पीएम का काफी व्यस्त और अहम कार्यक्रम है. आज पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात है .. बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद से लेकर पीएम का ये पहले दौरा है..औऱ बाइडेन से उनकी ये पहली मुलाकात है..इससे पहले दोनों दिग्गजों की तीन बार वर्चुअल वार्ता हो चुकी है .... . पीएम मोदी भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े 8 बजे से व्हाइट हाउस पहुंचेंगे औऱ बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे ..ये शिखर वार्ता लगभग 1 घंटे तक चलेगी .. मोदी और बाइडेन की पहली मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें है ... इस दौरान डिफेंस, आपसी रिश्ते, भारतीयों के वीजा मुद्दे और ट्रेड पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है ..कयास लगने लगे है कि दोनों दिग्गजों की मुलाकात के बाद भारत औऱ अमेरिका के बीच संबंधों को औऱ मजबूती मिलेगी .. अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनजर भी ये मुलाकात अहम मानी जा रही है ..अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले के बाद अमेरिका को लेकर अलग नजरिया बना है ..जिसकी वजह से कहीं ना कहीं अमेरिका की छवि पर भी असर आया है ..बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी रात लगभग 11:30 बजे अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत महत्वपूर्ण QUAD की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वापस व्हाइट हाउस पहुंचेंगे... बाइडेन क्वाड के सदस्य देशों के नेताओं के साथ पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में समग्र सहयोग के विस्तार के लिए एक नया रोडमैप तैयार करने पर ध्यान दिया जाएगा....इस बैठक में चीन और पाकिस्तान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है


