पीएम मोदी ने दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण, नड्डा और राजनाथ भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें।
दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमा का अनावरण किया।
आपको बता दें कि आज ही मध्य प्रदेश के भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने के बाद राजस्थान के जयपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचकर, उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया।
सोमवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उनकी जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।"


