Top
Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी पहुंचे बेंगलुरु, पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शहर में केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी पहुंचे बेंगलुरु, पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
X

बेंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शहर में केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पहले एचएएल हवाई अड्डे पर एक विशेष विमान से उनके आगमन पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, सांसद तेजस्वी सूर्या और विधायक अरविंद लिंबावली भी मौजूद थे।

लगभग चार घंटे की अपनी यात्र के दौरान वह पांच कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें बेंगलुरु शहर के संस्थापक केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन और एक रैली शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी विधानभवन भी पहुंचेंगे और परिसर में समाज सुधारक कनक दास और वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 11.30 बजे टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे बेंगलुरू हवाईअड्डे के परिसर में बनी केम्पेगौड़ा प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 12.20 बजे वह एक जनसभा में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी की बेंगलुरु यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

पीएम मोदी दोपहर 1.45 बजे बेंगलुरु से तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it