तूफान ओखी से प्रभावित केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

तिरूवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
मोदी कल रात मेंगलूर पहुंचेंगे और साढे सात बजे लक्षद्वीप के अगाथि द्वीप की आेर रवाना हो जाएंगे। वहां तटीय क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह मंगलवार अपराह्न केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे। वहां से प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे।
मोदी इसके बाद तिरुवनंतपुरम लौटकर मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन अौर अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह तिरुवनंतपुरम के तटवर्ती क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे।
राज्य सरकार को प्रधानमंत्री कार्यालय की आेर से इस यात्रा के संबंध में आधिकारिक सूचना भेज दी गयी है। श्री मोदी मंगलवार शाम छह बजे के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
इस बीच राज्य सरकार ने केंद्र से मछुआरों के पुनर्वास के लिए 1843 करोड़ रुपये का पैकेज आवंटित करने की अपील की है। ओखी के कारण 75 से अधिक मछुआरों की मौत हो गयी और सैकड़ों अन्य बेघर हो गये। स्थानीय चर्च के मुताबिक ओखी की वजह से राज्य के विभिन्न तटीय क्षेत्रों से 300 से अधिक लापता हैं।


