Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी गृहराज्य में आयी बाढ़ का हवाई निरीक्षण करेंगे

गुजरात में लगातार हो रही अति भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गयी है और मौसम विभाग ने सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले, जहां कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में 18 ईंच तक बरसात हुई है

पीएम मोदी गृहराज्य में आयी बाढ़ का हवाई निरीक्षण करेंगे
X

गांधीनगर। गुजरात में लगातार हो रही अति भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गयी है और मौसम विभाग ने सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले, जहां कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में 18 ईंच तक बरसात हुई है, समेत आसपास के इलाकों में अभी अगले तीन दिन तक भारी वर्षा की आशंका जतायी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने इस गृहराज्य में आयी बाढ़ का आज शाम हवाई निरीक्षण करेंगे।

समझा जा रहा है कि अब भी हजारों लोग बाढ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि मोदी आज शाम पडोसी राजस्थान तथा गुजरात के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

उधर उत्तर गुजरात में बाढ के चलते धरोई बांध से आज सुबह से करीब 60 हजार घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोडे जाने के चलते अहमदाबाद शहर के बीचोबीच बहने वाली साबरमती नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

साबरमती रिवरफ्रंट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है तथा इसका निचला हिस्सा पानी में डूब गया है। शहर के निकटवर्ती चंद्रभागा क्षेत्र में अलर्ट जारी कर लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है।

बाढ के कारण राज्य के उत्तर हिस्से में विशेष तौर पर बनासकांठा जिले में सैकडो रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कई को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग और करीब 20 स्टेट हाईवे समेत लगभग 350 रास्ते बाढ के चलते बंद हैं।

वायुसेना, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमे बचाव और राहत कार्य में जुट गयी हैं। अब तक बाढ प्रभावित क्षेत्रों से सैकडो लोगों को निकाला गया है। बाढ में फंसे 700 लोगों को बाहर निकाला गया है।

10 हजार से अधिक लोगों को स्थानांतरित भी किया गया है। बाढ से घिरे क्षेत्रों में खाने के पैकेट और अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं। बाढ के दौरान कल अरवल्ली जिले के मेघरज में नदी में कार समेत बह गये दो लोगों के शव आज बरामद किये गये हैं।

अब तक बाढ और वर्षा जनित घटनाओं से राज्य भर में मरने वालों की संख्या 80 के पार पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में 30 जिलों के 190 तालुका में वर्षा हुई है लेकिन सबसे अधिक वर्षा बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, महेसाणा और गांधीनगर जैसे उत्तरी जिलों में हुई है। दांतीवाडा में सबसे अधिक 18 ईंच वर्षा हुई है तो अन्य स्थानों पर भी चार से 15 ईंच तक बरसात दर्ज की गयी है। आज भी कई स्थानों पर वर्षा का क्रम जारी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it