Top
Begin typing your search above and press return to search.

जापान में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे

जापान में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी
X

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे।

यह सम्मेलन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के आवास पर आयोजित होगा। स्वागत समारोह के बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता होगी जिसमें कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद हैं।

इससे पहले, पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के तीसरे दिन भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आज टोक्यो में भारतीय समुदाय को जापान में क्रिकेट, भारतीय खाद्य और संस्कृति के बारे में परिचय देकर ‘ब्रांड इंडिया’ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा,“ आप दीवाली के दीप की तरह हैं, जो रोशनी फैला रहे हैं।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है ,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के कुछ नामी पूंजीपतियों से संवाद किया। संवाद में हिस्सा लेने वाले सहभागियों ने सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारात्मक उपायों के लिए सरकार की तारीफ की और भारत में स्टार्ट अप और नवाचार की प्रक्रिया में विभिन्न स्तरों पर सुधार के सुझाव दिए।”

कुमार ने अन्य ट्वीट में लिखा,“ हमारे आर्थिक सफर में जापान की भूमिका भारत के परिवर्तन के लिए अभिन्न है।”

मंत्रालय की भूमिका को देखते हुए जापान के वित्त, व्यापार एवं उद्योग मंत्री हिरोशिगे सेको और श्री मोदी ने आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।

पीएम मोदी ने रविवार को यामानशी स्थित जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के होलिडे होम में आठ घंटे बिताये। दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोपहर एवं रात्रि भोज के दौरान अनौपचारिक वार्ता की।

पीएम मोदी पहले विदेश नेता है जो आबे के विला में आमंत्रित किए गए हैं और दोनों नेताअों ने जापान में औद्योगिक क्षेत्र के लिए रोबोट बनाने वाले सबसे बड़े संयंत्र का भी दौरा किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it