पीएम मोदी करेंगे गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किए जाने पर चुनाव आयोग पर तंज कसा

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किए जाने पर चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए आज कहा कि इस काम के लिए उसने संभवत प्रधानमंत्री मोदी काे अधिकृत किया है जो गुजरात की अपनी आखिरी जनसभा में इसका ऐलान करेंगे।
चिंदबरम ने एक साथ कयी सारे ट्वीट करते हुए कहा ‘ गुजरात सरकार द्वारा तमाम तरह की रियायतों और लोकलुभावने वायदों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग को लंबी छुट्टी से वापस बुलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा अपनी आखिरी जनसभा में करेंगे। ’ चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के साथ गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया जिससे नाराज कांग्रेस ने इसके लिए आयोग पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि आयोग ने ऐसा केन्द्र सरकार के दबाव में किया है।
कांग्रेस का यह भी कहना है कि ऐसा जानबूझ कर इसलिए किया गया है ताकि चुनाव के पहले गुजरात सरकार को लोकलुभावनी घेाषणाएं करने का पूरा वक्त मिल जाए।


