पंजाब के मलोट में आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर बारह बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे और करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। वहीं माना यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे पंजाब के मलोट में विशाल किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 पर और लाइव सुने 9345014501 पर। pic.twitter.com/1pGFv1uTjD
— BJP (@BJP4India) July 11, 2018
इसको कामयाब बनाने के लिए अकाली दल भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। पीएम मोदी की रैली शिरोमणि अकाली दल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का बड़ा चुनावी ऐलान किया था. उसके बाद वह पहली रैली होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद करेंगे।
आपको बता दें कि मिशन 2019 के लिए जमीन तैयार करना और एमएसपी इस रैली का खास मकसद है। पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह फसलों के एमएसपी में एतिहासिक बढ़ोतरी का बड़ा चुनावी एलान किया था। उसके बाद यह पहली रैली होगी, जिसमें मोदी सीधे किसानों से रूबरू होंगे। रैली का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा इलाकों तक पहुंचे, इसी को देखते हुए मलोट को चुना गया है।


