Begin typing your search above and press return to search.
पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस से पश्चिम एशिया संकट पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भारत-सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से बातचीत की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन पर भारत-सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से बातचीत की।
इसके अलावा दोनों नेताओं में इजरायल-हमास युद्ध के बीच पश्चिम एशिया संकट पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा, ''भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई।
हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।''
Next Story


