प्रधानमंत्री मोदी अचानक लेह पहुंचे, सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी साथ
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के लेह जाने के बारे में जानकारी कुछ ही लोगों को पता थी।

जम्मू । प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के लेह जाने के बारे में जानकारी कुछ ही लोगों को पता थी।
शुक्रवार सुबह जब प्रधानमंत्री मोदी लेह पहुंचे हैं तभी लोगों को इसके बारे में पता चला है। पहले सिर्फ इतनी जानकारी दी गई थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ही लेह जा रहे हैं। लेकिन शुक्रवार सुबह यह जानकारी आई है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी लेह पहुंचे हैं और उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत भी हैं।
शुक्रवार को लेह के लिए पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा निर्धारित था लेकिन गुरुवार को अचानक उसे रद्द कर दिया गया था। उस समय कुछ लोगों के अलावा शायद ये कोई नहीं जानता था कि रक्षा मंत्री का दौरा क्यों रद्द हुआ है। दरअसल गुरुवार को देर रात को ही यह तय हो गया था कि रक्षा मंत्री की जगह अब खुद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लेह जाएंगे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मोदी के साथ लद्दाख पहुंचे हैं। मोदी और रावत लद्दाख में कोर हेड क्वाटर में सेना के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख जाने का कार्यक्रम था लेकिन अब वो आज ना जाकर आगे किसी और दिन जाएंगे ।
इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख का दौरा कर चुके है ।
मई के पहले हफ्ते से लद्दाख में चीनी सरहद पर दोनों देशों की सेनायें है आमने सामने । 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई खूनी झड़प । भारत के 20 जवान सरहद की हिफाजत में अपनी जान न्यौछावर कर दिए वही चीन के भी करीब 45 सैनिक मारे गए ।
दोनो देशों की सेनाओ के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर तीन दौर की बातचीत हो चली है । सहमति बनी है कि दोनों देश अपनी सेनाओ को पीछे हटाएंगे ।
पर हकीकत है कि चीन ने सीमा पर भारी तादाद में अपने सैनिको का जमावड़ा कर रखा है । भारत की सेना तैयार है चीन की सेना के नापाक हरकत का जवाब देने के लिये।
--सुरेश एस डुग्गर--


