गैरसैण मामले में पीएम मोदी को जनभावनाओं का सम्मान करते हस्तक्षेप करना चाहिए: कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड सरकार राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण बनाने की जनता की मांग को लेकर गंभीर नहीं है

नयी दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड सरकार राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण बनाने की जनता की मांग को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व वाली सरकार राजधानी गैरसैण बनाने की लोगों की मांग पर आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है और वह इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जन आकाक्षंओ को ध्यान में रखते हुए मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गैरसैण में अगले सौ साल की जरूरत के अनुसार ढांचा विकास करना चाहिए और इसके लिए वहां सचिवालय, टाउनशिप, पेयजल योजना, उच्च गुणवत्ता के स्कूल, अस्पताल, स्कूल, उच्चशिक्षा संस्थान, खेल मैदान, आधुनिक सुविधाओं वाले मेडिकल कालेज और परिवहन आदि की मजबूत व्यवस्था के लिए कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत में वहां राजधानी विकसित करने के लिए 25 से 50 हजार करोड़ रुपए तक की आवश्यकता है और केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकार को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।


