Top
Begin typing your search above and press return to search.

समरकंद में बड़ी बैठक शुरू, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी उज्जबेकिस्तान के SCO के बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। उज्जबेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

समरकंद में बड़ी बैठक शुरू, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी
X

SCO Summit 2022: प्रधानमंत्री मोदी उज्जबेकिस्तान के SCO के बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। उज्जबेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

SCO की बैठक के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा,व्यापार, और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए SCO में अन्य देश के नेताओं के साथ बैठक में शामिल हो गए है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में SCO 30% योगदान देता है. SCO देशों में 40% जनसंख्या भी रहती है. भारत SCO देशों के बीच अधिक सहयोग और आपसी विश्वास का समर्थन करता है.

SCO समिट में नरेंद्र मोदी ने कहा की दुनिया कोविड महामारी पर काबू पा रही है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में Covid-19 और यूक्रेन के कारण कई व्यवधान उत्त्पन हुए। हम भारत को एक विनिर्माण में बदलना चाहते है। दुनिया खाद्य संकट से जूझ रही, इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश .

भारत की अर्थव्यवस्था में 7.5% वृद्धि की आशा है. ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी. हम प्रत्येक सेक्टर में इनोवेशन का समर्थन कर रहे हैं.

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में प्रधानमंत्री ने अपना भाषण हिंदी में दिया। शंघाई सहयोग संगठन के समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उज्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री मोदी। उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोवी बताया की अगले साल एससीओ की मेजबानी भारत करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it