पीएम मोदी बोले -चार चरण के चुनाव के बाद विरोधी चारों खाने चित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का दावा

मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का दावा करते हुये आज कहा कि अब तक संपन्न हो चुके चार चरण के लोकसभा चुनाव के बाद विरोधी चारो खाने चित हो गये हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोदी ने यहां राजग उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चार चरण के चुनाव के बाद विरोधी चारों खाने चित हो चुके हैं। अगले चरणों में में यह और स्पष्ट हो जाएगा कि विपक्षियों की हार कितनी बड़ी और राजग की जीत कितनी भव्य होगी। यह लहर नहीं ललकार है फिर एक बार मोदी सरकार है। उन्होंने कहा कि विरोधी केंद्र में सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वह अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं।
मोदी ने इस बार भी लोकसभा में विपक्ष का पद किसी भी पार्टी को नहीं मिलने का दावा करते हुये कहा कि जनता इन स्वार्थी ‘महामिलावटियों’ (महागठबंधन) को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें नहीं देने वाली है कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल कर पाएं क्योंकि प्रतिपक्ष का नेता बनने के लिए लोकसभा की कुल सीटों का 10 प्रतिशत जीतना जरूरी होता है और चार चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट हो गया है कि उन्हें इतनी सीटें मिलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं दी थी कि उसे नेता विपक्ष का पद मिल पाता ।


