पीएम मोदी का वंशवाद पर कटाक्ष और युवाओं को संदेश
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया

नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ये साफ कह दिया कि कोरोना वैक्सीन का टीका पहले सांसदों को नहीं लगाया जाएगा।
PM Shri @narendramodi addresses valedictory function of 2nd National Youth Parliament Festival. #YuvaShaktiWithModi https://t.co/qtShucVKU4
जी हां पीएम मोदी ने वंशवाद की बात कहते हुए कहा कि पहले चरण में जिन तीन करोड़ लोगों को टीका लगना है, उनमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसमें जन प्रतिनिधि समेत कोई भी छलांग लगाने की कोशिश न करें।
पीएम मोदी बोले पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है। क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार। लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है। Honesty और Performance आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है। भ्रष्टाचार जिनकी legacy थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है। वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं।लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती।
पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है।
क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार।
लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती।#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/6BqusGMz64
पीएम मोदी ने कहा इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। पीएम ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आने की अपील की, ताकि वंशवाद खत्म हो सके। वंशवाद की राजनीति देश के लिए एक चुनौती है, जिसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है।
पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है।
क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार।
लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती।#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/6BqusGMz64
लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है।
Honesty और Performance आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है।
भ्रष्टाचार जिनकी legacy थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है।
वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं।#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/6aeEt0rOc7
दरअसल पीएम मोदी के सामने एक प्रस्ताव रखा गया था जिसमें सासंदों को पहले टीका लगाने की बात की गई थी। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों और विधायकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यह लोगों को बहुत बुरा संकेत देगा। पीएम मोदी ने साफ कहा कि जैसे निर्देश है वैक्सीन का टीका वैसे ही लगेगी।
आज पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है।स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है। ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का। इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है।
लोग स्वामी जी के प्रभाव में आते हैं, संस्थानों का निर्माण करते हैं, फिर उन संस्थानों से ऐसे लोग निकलते हैं जो स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नए लोगों को जोड़ते चलते हैं।
- पीएम @narendramodi#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/Q55qRCdrmO
Our freedom fighters were heavily influenced by Swami Vivekananda. When these fighters were arrested, they always possessed works of Swami Ji.
His works were then assessed as to how effective it was in instilling nationalism in the youth.#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/Y4frr8oY1E
पीएम मोदी ने कहा लोग स्वामी जी के प्रभाव में आते हैं, संस्थानों का निर्माण करते हैं, फिर उन संस्थानों से ऐसे लोग निकलते हैं जो स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नए लोगों को जोड़ते चलते हैं।
आज का ये दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है।
ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है।
- पीएम @narendramodi
#YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/LNfc7a84Rw
आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है।
- पीएम @narendramodi #YuvaShaktiWithModi pic.twitter.com/cVAbk8koRg
आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की पहली खेप आ चुकी है। अब पूरे देश में जनवरी 16 से कोरोना का टीकाकरण शुरु होगा।


