हेल्थ वेबिनार में बोले पीएम मोदी- 'पूरी दुनिया को भारत के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा'
आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ सेक्टर में बजट प्रावधानों के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर एक वेबिनार को संबोधित कि

नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ सेक्टर में बजट प्रावधानों के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर एक वेबिनार को संबोधित किया।
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses webinar on effective implementation of Budget provisions in the health sector.https://t.co/q7ZSiGvJ1H
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ मिलकर पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य सेक्टर पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने इस दौरान करोनो वैक्सीन को लेकर जनता को संबोधित किया । पीएम मोदी ने कहा इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वो अभूतपूर्व है। ये हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
कोरोना के दौरान भारत के Health sector ने जो मजबूती दिखाई है, आपने जिस अनुभव औऱ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
आज पूरे विश्व में भारत के Health sector की प्रतिष्ठा और भरोसा, नए स्तर पर है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/oadNA6Er2K
इस वर्ष के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वो अभूतपूर्व है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
ये हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/MI4bpqsMs4
पीएम मोदी ने कहा आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा नए स्तर पर है। Medical equipment से लेकर medicines तक,Ventilators से लेकर vaccines तक, Scientific research से लेकर surveillance infrastructure तक, Doctors से लेकर epidemiologist तक, हमें सभी पर ध्यान देना है ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे।
Medical equipment से लेकर medicines तक,
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
Ventilators से लेकर vaccines तक,
Scientific research से लेकर surveillance infrastructure तक,
Doctors से लेकर epidemiologist तक,
हमें सभी पर ध्यान देना है ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे: पीएम
उन्होंने आगे कहा कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव औऱ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है।
भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
पहला मोर्चा है, बीमारियों को रोकने का यानि Prevention of illness और Promotion of Wellness.
- पीएम @narendramodi
दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं।
तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की Quantity और Quality में बढ़ोतरी करना।
- पीएम @narendramodi
चौथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है।
- पीएम @narendramodi
पीएण मोदी ने कहा भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं। पहला मोर्चा है, बीमारियों को रोकने का यानि Prevention of illness और Promotion of Wellness। दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है। आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं। तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की Quantity और Quality में बढ़ोतरी करना। चौथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना। मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है।
भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर काम कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
- Prevention of illness और Promotion of Wellness
- गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज।
- हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की Quantity और Quality में बढ़ोतरी।
- समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम pic.twitter.com/Jftrhu29Ja
कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव औऱ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा, नए स्तर पर है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/kzOdXbB2i9
हमारी सरकार Health Issues को टुकड़ों के बजाय Holistic तरीके से देखती है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
इसलिए हमने देश में सिर्फ Treatment ही नहीं Wellness पर फोकस करना शुरु किया।
हमने Prevention से लेकर Cure तक एक Integrated अप्रोच अपनाई।
- पीएम @narendramodi
टीबी को लेकर पीएम मोदी ने कहा देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा है। टीबी भी infected person के droplets से ही फैलती है। टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, Early diagnosis और treatment, तीनों ही अहम हैं। देश को वेलनेस सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, क्रिटिकल केयर यूनिट, हेल्थ सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक लैब्स और टेली मेडिसीन चाहिए। हमें हर स्तर पर काम करना है, हर स्तर को बढ़ावा देना है।
देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा है।
— BJP (@BJP4India) February 23, 2021
टीबी भी infected person के droplets से ही फैलती है।
टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, Early diagnosis और treatment, तीनों ही अहम हैं।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/F64uLhNa1D
पीएम मोदी ने आगे कहा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमें देश के दूर-दराज के क्षेत्र में भी, जहां चाहे सिर्फ एक नागरिक ही हो, वहां हमें तक पहुंचना है, ये हमारा मिजाज होना चाहिए और इस दिशा में हमें पूरी कोशिश करनी है।


