संसद के विशेष सत्र से पहले बोले पीएम मोदी- ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है
मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। आज सत्र का पहला दिन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष सत्र की शुरुआत में ही 11 बजे लोक सभा में अपना भाषण देंगे।
उससे पहले पीएम ने संसद भवन पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा- ये सत्र छोटा है लेकिन समय के लिहाज से बड़ा है। पीएम ने सभी सांसदों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है। मोदी ने कहा- रोने-धोने का समय आगे भी है। इस सत्र में कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।
संसद परिसर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरगा लहरा रहा है। शिव शक्ती पॉइंट प्रेरणा का केन्द्र् बना है. चन्द्रयान 3 प्रेरणा का नया केन्द्र है। जी-20 की अभूतपूर्व सफलता, अनेक संवाभना और सफलता और भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है। ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा. उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है। और जब ऐसा होता है तो अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को हमेशा इस बात पर गर्व रहेगा कि अफ्रीकी संघ जी-20 का स्थायी सदस्य बन गया. यह सब भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। कल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र 'यशोभूमि' भी देश को समर्पित किया गया।
बुधवार से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. इस सत्र में सरकार 8 बिल पेश करेगी


