जन औषधि दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी- 'इलाज को हर गरीब तक पहुंचाया गया है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जन औषधि दिवस समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जन औषधि दिवस समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित करते हुए कहा कि बीते वर्षों में इलाज में आने वाले हर तरह के भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास किया गया है, इलाज को हर गरीब तक पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में दुनिया में सबसे सस्ता यानि सिर्फ 250 रुपए का टीका लगाया जा रहा है।
PM Shri @narendramodi addresses Jan Aushadhi Diwas celebrations. https://t.co/2POSeQP3xt
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जरूरी दवाओं को, हार्ट स्टेंट्स को, नी सर्जरी से जुड़े उपकरणों की कीमत को कई गुना कम कर दिया गया है। देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है।"
जन औषधि चिकित्सक, जन औषधि ज्योति और जन औषधि सारथी, ये तीन महत्वपूर्ण सम्मान पाने वाले सभी साथियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
- पीएम @narendramodi #JanJanKeLiyeAushadhi pic.twitter.com/2WFOu2u6SB
जन औषधि योजना को देश के कोने-कोने में चलाने वाले और कुछ लाभार्थियों से आज मुझे बात करने का अवसर मिला और जो चर्चा हुई है, उसमें स्पष्ट हुई है कि ये योजना गरीब और विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों की बहुत बड़ी साथी बन रही है।
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
- पीएम @narendramodi #JanJanKeLiyeAushadhi
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार ने यहां भी देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। आज सरकारी अस्पतालों में कोरोना का फ्री टीका लगाया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में दुनिया में सबसे सस्ता यानि सिर्फ 250 रुपए का टीका लगाया जा रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान योजना से देश के 50 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है। इसका लाभ 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं, अनुमान है लोगों को इससे भी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।
उन्होंने कहा, "2014 से पहले जहां देश में लगभग 55 हजार एमबीबीएस सीटें थीं, वहीं 6 साल के दौरान इसमें 30 हजार से ज्यादा की वृद्धि की जा चुकी है। इसी तरह पीजी सीटें भी जो 30 हजार हुआ करती थीं, उनमें 24 हजार से ज्यादा नई सीटें जोड़ी जा चुकी हैं।"
पीएम मोदी ने कहा देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है। हमारी सरकार ने यहां भी देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है।


