बारिश हो तो भी रद्द नहीं होगा पीएम मोदी का रोड शो : पंडया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां कल उनके गृहराज्य गुजरात के राजकोट शहर में प्रस्तावित आठ किलोमीटर लंबा रोड शो बारिश होने पर भी रद्द नहीं होगा
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां कल उनके गृहराज्य गुजरात के राजकोट शहर में प्रस्तावित आठ किलोमीटर लंबा रोड शो बारिश होने पर भी रद्द नहीं होगा।
मौसम विभाग की ओर से सौराष्ट्र क्षेत्र में कल भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी के बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने आज यूनीवार्ता को बताया कि अमेरिका समेत तीन देशों की सफल विदेश यात्रा के बाद कल गुजरात के दौरे पर आ रहे मोदी के स्वागत के लिए जनता बेकरार है।
ऐसे में राजकोट में बारिश होने पर भी बडी संख्या में लोग रोड शो और उनकी जनसभा के लिए उपस्थित रहेंगे। राजकोट महानगर भाजपा के अध्यक्ष कमलेश मीराणी ने कहा कि आंधी आये या तूफान मोदी का रोड शो जारी रहेगा। इसके आगे 10 हजार मोटरसाइकिल की रैली भी चलेगी। ज्ञातव्य है कि गुजरात में मानसून के प्रवेश के बाद से राजकोट में पिछले दिनों में खासी बारिश दर्ज की गयी है।
मोदी का गुजरात में यह पिछले तीन माह में दूसरा रोड शो होगा। उन्होंने गत 16 अप्रैल को सूरत में हवाई अड्डे से सर्किट हाऊस तक 12 किमी लंबा रोड शो किया था जिसमें 25000 मोटरसाइकिल की रैली भी शामिल थी। ज्ञातव्य है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
मोदी का पिछले चार माह में यह चौथा तथा पिछले 11 माह में 10 वां गुजरात दौरा होगा। मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर 29 जून को अहमदाबाद पहुंचेगे, जहां साबरमती आश्रम की स्थापना के शताब्दी के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत तथा महात्मा गांधी के गुरू श्रीमद राजचंद्रजी पर डाकटिकट तथा सिक्का जारी करने के बाद शाम चार बजे राजकोट हवाई अड्डे पर पहुंचेगे।
वह रेसकोर्स रोड पर 18000 से अधिक दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के बाद शहर में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत आजी डैम -1 जायेंगे जहां हाल में सौनी योजना के तहत नर्मदा नदी का पानी पहुंचा है।
वह वहां एक लाख से अधिक लोगों की जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम लगभग पांच बजे से रोड शो शुरू करेंगे जो शाम साढे आठ बजे तक चलेगा। बरसात की संभावना के मद्देनजर सभा के लिए भी वाटरफ्रूफ शामियाने लगाये गये हैं।
मीराणी ने यूनीवार्ता को बताया कि रोड शो अमूल सर्किल, चुनारावाड चौक, डीलक्स सिनेमा, कैशरे हिंद पुल, हास्पिटल चोक, बहुमाली चौक, जिला पंचायत चौक, किशानपरा और मेयर बंगलो होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगा।
मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाया संवारा जा रहा है। मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन अरवल्ली के मोडासा में एक जल परियोजना का उदघाटन करेंगे तथा अहमदाबाद में युवाओं के एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी गांधीनगर में टेक्सटाइल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।


