Begin typing your search above and press return to search.
पीएम मोदी को गुरु गोबिंद सिंह जी पर लिखी पुस्तक की पहली प्रति मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रख्यात वकील के. टी. एस. तुलसी की मां दिवंगत बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पहली प्रति प्राप्त हुई है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रख्यात वकील के. टी. एस. तुलसी की मां दिवंगत बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पहली प्रति प्राप्त हुई है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे प्रख्यात वकील श्री केटीएस तुलसी जी की मां स्व. श्रीमती बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पहली प्रति प्राप्त हुई है। यह पुस्तक आईजीएनसीए द्वारा प्रकाशित की गई है।
मोदी ने कहा, हमारी बातचीत के दौरान, विद्वान वकील केटीएस तुलसी जी ने सिख धर्म के महान सिद्धांतों के बारे में बताया और गुरबानी शबद का पाठ भी किया। उनके हाव-भाव ने मेरे मन को छू लिया।
तुलसी कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं।
Next Story


