रवांडा पहुंचे पीएम मोदी का कागमे ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात दो दिवसीय यात्रा के लिए रवांडा पहुंच गये

किगली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात दो दिवसीय यात्रा के लिए रवांडा पहुंच गये। उनके यहां पहुंचने पर रवांडा के राष्ट्रपति पाउल कागमे ने उनका गले लगाकर अभिनंदन किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “किगली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजदीकी दोस्त और सामरिक साझेदार ने श्री मोदी को गले लगाकर विशेष महत्व प्रदान दिया। श्री मोदी के आगमन के चित्रों से साफ पता चलता है कि श्री कागम ने श्री मोदी का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अपनी बांहों में भर लिया।”
A special gesture by a close friend and a strategic partner! Prime Minister @narenderamodi personally received by Rwandan President @PaulKagame at #Kigali International Airport on the first leg of his three-nation tour. First-ever visit by an Indian PM to Rwanda. pic.twitter.com/sxskyIqx7T
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) July 23, 2018
पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री रवांडा के दौरे पर गये हैं।अपनी दो दिन की रवांडा यात्रा को समाप्त करने के बाद श्री मोदी ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएेंगे।


