बाबा विश्वनाथ के दर से पहले काल भैरव के दरबार पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धर्मनगरी काशी में इतिहास रच दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धर्मनगरी काशी में इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली बार काशी विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में दर्शन-पूजन किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में आरती की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/mcZtBmKPAr
मोदी बीएचयू हेलीपैड से रोड शो करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। वहां बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी ने वैदिक रीति से कृतिका नक्षत्र में महाचंदनाभिषेक कराया। यहां करीब 20 मिनट पूजा और अभिषेक के बाद वह काल भैरव पहुंचे। काल भैरव में भी पीएम मोदी ने वैदिक रीति से काशी के कोतवाल से अरजी लगाई।
पीएम ने संस्कृत में-भारत देशस्य कल्याणम् ज्ञान-विज्ञानस्य क्षेत्रे प्रग्त्यर्थम् का संकल्प लिया। उन्होंने बाबा के दर पर और काशी के कोतवाल से राष्ट्र की शांति, समृद्धि, कल्याण और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति की कामना की।


