गुजरात के भावनगर पहुंचे पीएम मोदी
गुजरात के भावनगर पहुंचने पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने स्वागत किया।

गुजरात। गुजरात के भावनगर पहुंचने पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने स्वागत किया। मोदी ने गुजरात में घोघा-दाहेज फेरी सेवा के अलावा अन्य परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। एक महीने में तीसरी बार गुजरात के दौरे पर है पीएम मोदी ।
घोघा से दाहेज तक समुद्र में चलेगी फेरी, रो-रो फेरी सर्विस की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के बीच की दूरी को समुद्री मार्ग के जरिये काफी घटा देने वाली महत्वाकांक्षी घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा के उद्घाटन, दिव्यांग बच्चों के साथ एक घंटे से अधिक की समुद्री यात्रा तथा वडोदरा में रोड शो तथा एक जनसभा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मोदी वायुसेना के विशेष विमान से अपराह्न करीब 11 बजे भावनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी तथा मुख्य सचिव जे एन सिंह ने उनका स्वागत किया। वहां से वह तुरंत घोघा के लिए रवाना हो गये। इस चुनावी साल में अपनी नौंवी तथा पिछले करीब सवा माह में पांचवी (प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल मिला कर 19 वीं) गुजरात यात्रा के दौरान मोदी भावनगर के घोघा में एक कार्यक्रम में करीब पांच सौ करोड की लागत वाली घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के बीच की मौजूदा करीब ढाई सौ किमी की लंबी सडक यात्रा को खंभात की खाडी के समुद्री मार्ग के जरिये करीब 31 किमी का कर देगी। इससे कई घंटे की बचत होगी। पहले चरण में इस फेरी सेवा के जरिये यात्री घोघा और दहेज के बीच पानी के जहाज से आना जाना कर सकेंगे जबकि दूसरे चरण में वाहन समेत लोग आ जा सकेंगे।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास मोदी ने ही बतौर मुख्यमंत्री जनवरी 2012 में किया था। मोदी इसके उद्घाटन के साथ ही भावनगर डेयरी के एक पशुचारा संयंत्र का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद ह दिव्यांग लोगों के साथ 223 यात्रियों की क्षमता वाली इस फेरी सर्विस के जरिये समुद्र यात्रा करते हुए भरूच जिले के दहेज पहुंचेगे। वहां से वह वडोदरा जायेंगे जहां वडोदरा हवाई अड्डे से नवलखी मैदान तक रोड शो करेंगे।
पिछले कुछ माह में राज्य के दक्षिणी हिस्से, उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ तथा अहमदाबाद में रोड शो कर चुके मोदी का मध्य गुजरात में यह पहला रोड शो होगा। उन्होंने सबसे पहले सूरत में रोड शो किया था इसके बाद राजकाेट, कच्छ के कंडला, और अहमदाबाद (जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ पिछले माह) और हाल में उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर वडनगर में रोड शो किया था। मोदी नवलखी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस मौके पर कई योजनाअों के लोकार्पण अथवा शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह वडोदरा से ही वापस नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
Modi govt's gift to Gujarat: Ghogha-Dahej RO-RO ferry service, first-of-its-kind project in South Asia to dramatically shorten travel time. pic.twitter.com/XWqCqeaMeI
— BJP (@BJP4India) October 22, 2017
The foundation stone of several development projects pertaining to transport, housing & water supply would be laid in Vadodara.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017
In Vadodara, I will dedicate to the nation the Vadodara City Command Control Centre & Waghodiya Regional Water Supply Scheme.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017
Ghogha-Dahej ferry will reduce travel time & also enable movement of vehicles. This project will further Gujarat’s development.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017
Today is special because Phase 1 of the ferry service between Ghogha & Dahej would be inaugurated.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017
Ghogha-Dahej Ferry Service will boost connectivity and infrastructure in Gujarat. pic.twitter.com/Hed5BoaT9V
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2017


